पाकिस्तान ने सीजफायर के ऐलान के 4 घंटे के भीतर एलओसी पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है.

पाकिस्तान ने सीजफायर के ऐलान के 4 घंटे के भीतर एलओसी पर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन से अटैक किए गए हैं जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया है.
राजस्थान के बाड़मेर में फिर से सायरन बजने लगे हैं. जिला प्रशासन ने तुरंत बाजार की दुकानों को बंद करने की अपील की है. इसके अलावा तुरंत ब्लैकआउट भी करने की अपील की गई है. शहर में पुलिस प्रशासन की हलचल तेज हो गई है.
पाकिस्तान ने सीजफायर के करीब 4 घंटे के भीतर युद्ध विराम का उल्लंघन कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से पठानकोट समेत कई इलाकों में ड्रोन अटैक किया गया है जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया है. ड्रोन अटैक के बाद जम्मू और सांबा और आरएसपुरा में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है.