UP के बजट सत्र में बोले राज्यपाल, कहा- उपेक्षित वर्गों के लिए काम कर रही सरकार

यूपी विधानसभालखनऊ। यूपी विधानसभा में आज यानी गुरुवार से साल 2018 का पहला बजट सत्र शुरू हो चुका है। नए साल के पहले बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण हुयी। वहीँ विधानसभा में विपक्षियों ने जमकर हंगामा किया। जैसे ही राज्यपाल ने अपना भाषण शुरू किया समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अन्य विपक्षी दलों के विधयाकों ने नारेबाजी करते हुए कहा ‘राज्यपाल वापस जाओ वापस जाओ’।

यह भी पढ़ें : Video: आर्मी ऑफिसर ने कहा- जाति बताने पर गंदे पानी में लगानी पड़ती थी डुबकी

सत्र की शुरुआत में एक तरफ विपक्षी हंगामा करते रहे तो वहीँ दूसरी तरफ राज्यपाल राम नईक सरकार की तमाम उपलब्धियां बताते रहे। राज्यपाल ने कहा कि, “सरकार उपेक्षित वर्गों के लिए काम कर रही है, दीन दयाल स्कूल खोलने का प्रस्ताव है, सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के संकल्प को साकार करेगी, यूपी सरकार ने निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है”। उन्होंने कहा कि, “स्वस्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ PGI का विस्तार किया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम बहुत जल्द शुरू होगा।

अपने अभिभाषण में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि, “सरकार ने हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। एक हज़ार से ज़्यादा भूमाफियाओं को चिन्हित किया गया है जिनपर कार्रवाई कि जाएगी। बुंदेलखंड के किसानों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी।इसके साथ ही अपने अभिभाषण में राम नाईक ने ‘संगठित अपराध को रोकने के लिए यूपी सरकार द्वारा बनाए गए यूपी कोका क़ानून को भी सराहनीय बताया। राज्यपाल ने कहा इलाहाबाद और वाराणसी में बहुत जल्द मैट्रो कार्य शुरू होगा।

बताते चलें सत्र के पहले दिन ही विपक्ष, कानून व्यवस्था, फर्जी मुठभेड़, आलू, गन्ना किसानों की समस्याओं, बिजली की किल्लत व बढ़ी दरों और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके साथ ही विपक्ष ने कासंग दंगे को बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें : कैदियों के लिए जन्नत है ये भारतीय जेल, सरकारी नियम तोड़ कर होते हैं सारे काम!

वहीं विधानमंडल में सपा के नेता अहमद हसन ने कहा कि आज सूबे अराजकता का माहौल है। सूबे में अपराधों की बाढ़ आ गई है। राज्यपाल के भाषण के दौरान हंगामे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यपाल खुद ही कासगंज की घटना को यूपी के लिए कलंक बता चुके हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ये बजट सत्र 8 मार्च तक चलेगा। 16 फ़रवरी को बजट पेश होगा। लिहाजा सदन में विपक्ष भी पूरी तयारी से पहुंचा है।

LIVE TV