यूपी: युवक ने तैयार की डिवाइस, मोबाइल फ़ोन से कंट्रोल हो जाती है लाइट, पंखा, फ्रिज

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, देवरिया से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र अजय कुमार चौरसिया का दावा है कि उन्होंने ऐसी डिवाइस तैयार की है जिससे घर के बिजली उपकरण आपकी आवाज और मोबाइलफोन से भी चलेंगे। देसी जुगाड़ से तैयार हुई इस डिवाइस है की लागत सिर्फ 650 रुपये है। इंटरनेट या गूगल से कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल घर से दूर कहीं से भी किया जा सकता है।

अजय के मुताबिक़ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) डिवाइस को अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे अपनी आवाज में ऑन और ऑफ बोलकर घर के सभी बिजली उपकरणों को कंट्रोल कर सकते हैं। अजय, घर की दीवार पर एक डिस्प्ले बनाकर अपने डिवाइस को और अधिक उन्नत बनाना चाहते हैं। यह चालू या बंद उपकरणों की स्थिति, ऊर्जा की खपत आदि को प्रदर्शित करेगा, जिस तरह से एक नियमित मीटर करता है।

LIVE TV