उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं का रिजल्ट (UP Board Class 10th Result) और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Class 12th Result) घोषित करने वाला है। इसको लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड अगले सप्ताह यानी 15 जून तक नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि यह कयास मात्र हैं। अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर तारीखों का कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

इन बेवसाइट से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिजल्ट को देख पाएंगे। छात्र आधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बेसब्री से है इंतजार जारी
गौरतलब है कि छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। वह लाखों छात्र जिन्होंने इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है वह उनके उनके परिजन इसी इंतजार में हैं कि आखिर बोर्ड परीक्षा परिणाम को कब घोषित करेगा। हालांकि गौर करने वाली बात है कि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर तिथियों की घोषणा हो सकती है।