यूपी-बिहार उपचुनाव : किसी की चमकेगी किस्मत तो किसी को मिलेगी मात   

लखनऊ। 14 मार्च यानि आज आने वाले नतीजों में दो राज्यों की 3 लोकसभा व 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में खड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी। ये देखने वाली बात होगी कि आखिर परिणामों में एक बार फिर गेरुआ रंग छाएगा या फिर बुआ-बबुआ के गठबंधन की जीत होगी। गोरखपुर और फूलपुर की हाई प्रोफाइल सीट पर भी आज ही फैसला आएगा। वहीं बिहार की अररिया लोकसभा सीट तथा यहीं की ही अन्य दो विधानसभा सीटों पर जनता की मुहर लगेगी। यूपी-बिहार उपचुनाव…

यूपी-बिहार उपचुनाव

कहाँ हुआ कितना मतदान

बता दें कि यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर 37%, गोरखपुर सीट पर 43% मतदान हुआ था। वहीं, बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 57% वोट पड़े थे। राज्य की दो विधानसभा सीटों पर भी रविवार को वोटिंग हुई थी। इनमें भभुआ में 54% और जहांनाबाद में 50% वोटिंग हुई थी।

इनके बीच है कड़ा मुकाबला

गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल को टक्कर देने लिए सपा, बसपा से गठबंधन उम्मीदवार प्रवीण निषाद मैदान में हैं। इससे पहले इस सीट से योगी आदित्यनाथ सांसद थे। मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी इस सीट पर पांच बार जीत चुके हैं।

इलाहाबाद की फूलपुर केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई थी। जिस पर बीजेपी से कौशलेंद्र सिंह पटेल जो वाराणसी के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं, यहाँ से उम्मीदवार हैं। जबकि सपा+बसपा की ओर से सपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह पटेल ने मोर्चा ले रहें हैं। दिलचस्प बात ये है की इसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अतीक अहमद जो खुद सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

अररिया में इस बार आरजेडी ने तस्लीमुद्दीन की मौत के बाद खाली हुई इस सीट पर आरजेडी ने बेटे सरफराज को टिकट दिया है। तो वहीँ बीजेपी ने प्रदीप सिंह को उतारा है।

इसके साथ-साथ बिहार की ही अन्य दो विधानसभा सीटों पर काटें की लड़ाई देखने को मिल सकती है। बहरहाल 2 बजे तक सारी तस्वीर साफ़ हो जायेगी।

LIVE TV