जेल में रहकर आजम खान ने किया नामांकन, रामपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव
अभिनव त्रिपाठी
यूपी विधानसभा चुनाव का पारा प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है। इसी बीच सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने बीते बुधवार को अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। आपको बता दे की कोर्ट ने आजम खान को चुनाव लड़ने की इजाजत दी थी। जेलर आरएस यादव से जानकारी देते हुए कहा कि जो आदेश मिला था उसके तहत रिटर्निंग ऑफिसर आए थे और सारी औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया। उधर आजम खान के समर्थकों ने जानकारी दी की आज उनका पर्चा दाखिल किया जाएगा।
आपको अवगत करा दें कि सपा सांसद आजम खान पिछले 23 महीने से सलाखों के पीछे है। उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। जो कोर्ट में है अधिकतर मामलों में उन्हे कोर्ट के द्वारा जमानत भी मिल चुकी है। जौहर विश्वविद्यालय में शत्रु संपत्ति को मिलाने के लिए उनके ऊपर अजीतनगर थाने में मुकदमा दर्ज है जो लंबित पड़ा हुआ है। इसके अलावा लखनऊ में भी एक मामले में अभी उसे जमानत नहीं मिल पाई है। सपा ने आजम खान को शहर विधानसभा सीट से अपने पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।
आपको बता दें की समाजवादी पार्टी के मुखिया आखिलेश यादव सत्ता में वापसी करने की पूरी फिराक में लगे हुए है। ऐसे में वो आजम खान को रामपुर सदर सीट से प्रत्याशी बनाया इसके अलावा उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को स्वार विधानसभा से टिकट दिया गया है। जो की अभी हाल में ही सीतापुर जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए हैं।