दर्दनाक हादसा… नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पहाड़ी थाना क्षेत्र के साईंपुर गांव शुक्रवार को बागै नदी में नहाने गए पांच बच्चे गहरी जलधारा में डूब गए। इनमें से ग्रामीणों ने दो को बचा लिया, जबकि तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया, “मोहर्रम का ताजिया जुलूस देखने अपनी रिश्तेदारी में साईंपुर गांव गए छह बच्चे पुल के पास बागै नदी में शुक्रवार की सुबह नहाने गए थे।
यह भी पढ़ें:- बैठक में शामिल न होना इस अधिकारी को पड़ा महंगा, सीएम योगी ने कहा- तत्काल हटाओ
इनमें से पांच बच्चे एक साथ गहरे पानी में उतर गए और एक बच्चा घाट पर ही बैठा रहा। पांच बच्चों को डूबता देख उसने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया, मगर तीन बच्चों- आसिफ (8), जान मोहम्मद (13) व अनीस (11) की डूबने से मौत हो गई है।”
यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव सरकार में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला, कैग ने थमाई रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि आसिफ अंदौरा गांव का रहने वाला है, जबकि जान मोहम्मद व अनीस बांदा जिले के शिवहारी गांव के निवासी हैं। तीनों बच्चों के शवों को ग्रामीणों ने गहरी जलधारा से बाहर निकाल लिया है और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पहाड़ी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
देखें वीडियो:-