यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहै. शाम 5 बजे तक यूपी में 55.80 फीसद मतदान हो चुका है. बात करें अलग-अलग सीटों की तो…
अमेठी में 52.68
बांदा में 57.38
बाराबंकी में 64.86
फैजाबाद में 57.36
फतेहपुर में 54.56
गोंडा में 50.21
हमीरपुर में 57.83
जालौन में 53.73
झांसी में 61.18
कैसरगंज में 53.92
कौशांबी में 50.65
लखनऊ में 49.88
मोहनलालगंज में 60.10
रायबरेली में 56.26
देखा जाए तो बाराबंकी में बंपर वोटिंग हुई है. यहां 14 सीटों के मुकाबले सबसे ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे कम 49.88 फीसद लोग ही वोट डालने के लिए बाहर निकले.