UP चुनाव: SP-RLD से हाथ मिला सकती है भीम आर्मी, कांग्रेस-बसपा से किनारा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सियासी चहलकदमी का दौर तेज हो चला है। चुनावों से पहले आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने संकेत दिया है कि BJP के खिलाफ गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजद ने कहा कि समाजवादी पार्टी और RLD के साथ समझौता हो सकता है, क्योंकि हम सब बीजेपी को रोकना चाहते है। उन्होंने कहा कि हम राज्य के लोगों को अच्छी सरकार देना चाहते है। उत्तर प्रदेश में तानाशाही और निरंकुश सरकार को रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि हमारी सबसे बातचीत चल रही है जैसे चीजे सामने आएगी हम इसकी जानकारी देंगे। चंद्रशेखर के अनुसार उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात हैं, असुरक्षा का माहौल है, प्रदेश में रोजगार नही है, पिछड़ो को हक मारा जा रहा है, इसको रोकने के लिये एक बड़े गठबंधन की जरूरत है।

आजाद पार्टी के प्रमुख ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है। यदि यूपी में किसी दलित की हत्या होती है तो कांग्रेस खुलकर बोलती है, लेकिन बाकी राज्यों खास कर कांग्रेस शासित प्रदेशों के मामलों पर कांग्रेस चुप्पी साध लेती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है, इसलिए उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता है। मायावती के साथ गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि बुआ जी यानी मायावती को समाज से ज़्यादा अपने परिवार की चिंता है। CBI और ED के डर से वह चुप हो जाती है जिसका खामियाजा दलित समाज को भुगतना पड़ता है।

LIVE TV