UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ब्राह्मण मुझसे नहीं…

*मोहम्मद रोमान

उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। ब्राह्मण समाज को लेकर उथल-पुथल शुरू हो गई है। यूपी में हर गुजरते दिन के साथ ब्राह्मण समाज को लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं की राजनीतिक बयानबयाजी तेज होने लगी हैं। इसे लेकर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि ब्राह्मण मुझसे खफा नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा है कि अगर ब्राह्मण मुझसे खफा होते तो पंडित छन्नूलालजी यहां क्यों बैठते? उन्होंने कहा है कि प्रबुद्ध समाज हमारे इन्हीं कार्यों से संतुष्ट है कि हम लोगों ने अयोध्या, मथुरा, काशी, विंध्यवासिनी धाम को उसकी सही पहचान दिलाने का कार्य किया है।

वहीं दूसरी ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में ब्राह्मणों का मुद्दा तो सभी दल उठा रहे हैं, लेकिन समुदाय की सुध के केवल उनकी पार्टी ले रही है। इसके साथ शिवपाल यादव ने यह भी कहा है कि हम सपा से गठबंधन के लिए पहले से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

LIVE TV