UP के जनपद हाथरस के बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर सीबीआइ ने बढ़ाया जांच का दायरा

उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस के बूलगढ़ी प्रकरण को लेकर शुक्रवार को सीबीआइ ने जांच का दायरा बढ़ा दिया। मुकाम तक पहुंचने को सीबीआइ ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख कर हर कोई बेचैन हो गया। गांव में सीबीआइ का अचानक जमावड़ा बढ़ने और खेतोेें में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती से गांव के लोगाेें में खलबली मच गई। माहौल को देखकर ऐसा लगा जैसे, सीबीआइ घटना वाले दिन का दृश्‍य दोहरा रही है, लेकिन स्‍थिति साफ नहीं हो सकी। ग्रामीण पूरे नजारे को देखना चाहते थे, लेकिन पाबंदी के चलते देख नहीं पाए। 

बताते हैं कि पचास मिनट की पूछताछ के दौरान मृतका की मां रो पड़ी, जिसे एक महिला अधिकारी ने चुप कराया। 

 झाड़ियों में सीबीआइ ने सीआरपीएफ की निगरानी में अहम जानकारी हासिल की हैं। 

सीबीआइ की टीम ने आखिर क्‍या किया, इसकी जानकारी ग्रामीण लेना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सीबीआइ ने सभी को पहले ही रोक दिया था। मीडियापर्सन दूर से ही फोटो  खींचते रहे। 

LIVE TV