UP में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन दुकान का लिंटर भरभराकर गिरा, तीन की मौत, सात घायल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुई है। यहां एक निर्माणाधीन दुकान का लिंटर भरभराकर गिर गया। जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की खबर है। वहीं इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

बता दें कि नगर के प्रभु पॉर्क, नगरी गेट इलाके में रविवार की सुबह लिंटर डालते समय लिंटर गिर गया। हादसे के बाद तत्काल राहत और बचाव का कार्य शुरू किया, जिसमें सात लोगों को बाहर निकाला जा सका। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में दुकान स्वामी कुलदीप कुमार की भी मौत हो गई है। 

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, एसडीएम ललित कुमार, क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी, तहसीलदार अजय कुमार सहित पुलिस व अन्य प्रशासनिक विभागों के लोग मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी और हाइड्रा मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है।

LIVE TV