UNSC में पाकिस्तान का दावा, RSS और हिंदुत्व को बताया बड़ा खतरा

आतंकवादियों का भरड़-पोषड़ करने वाले पाकिस्तान को पूरी दुनिया जानती है। यहां ओसामा बिन लादेन, दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे घाटक आंतकवादी पले-बढ़े हैं। पाकिस्तान इनके बाल पर पड़ोसी देशों पर कबजा करना चाहता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसी बीच पाकिस्तान से खबर आ रही है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) और हिंदुत्व को खतरा समझता है। साथ ही कहा कि आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी समूह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा है।

यदि बात करें यूएम में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम की तो उन्होंने बीते दिन 15 सदस्यीय सिक्यॉरिटी काउंसिल से कहा कि हिंसक चरमपंथी वर्चस्ववादी समूहों को आतंकवादी संगठनों की तरह बैन किया जाए। अंतराष्ट्रीय मंच से भी पाकिस्तान ने इन खूंखार आंतरकियों का पक्ष रखते हुए कहा कि इस तरह के संगठनों की वजह से जवाबी हिंसा को बढ़ावा मिलेगा। अकरम ने आगे कहा कि, “इस तरह के हिंसक नस्लवादी और चरमपंथी आतंकवाद अनिवार्य रूप से जवाबी हिंसा को बढ़ावा देंगे और ISIS और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों के डायस्टोपियन कथा को मान्य करेंगे।”

LIVE TV