
उन्नाव में मंगतखेड़ा चौराहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब पिता, बेटे को स्कूल से लेकर घर जा रहा था। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए जाम लगा दिया।

उन्नाव में भीषड़ सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब पिता अपने पुत्र को स्कूल से वापस घर ले जा रहा था। जानकारी के मुताबिक़ हादसे के वक्त बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बैगांव निवासी संदीप यादव सुबह करीब 11 बजे बेटे अनमोल को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे तभी बाइक से मंगतखेड़ा चौराहा पार करते समय पुरवा से उन्नाव की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के पीछे के पहिए से कुचलकर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को ट्रक सहित रोक लिया गया।
घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से नारज़ भीड़ ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। लोगों ने चौराहा से पहले सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। घटना से आक्रोशित लोगों ने बताया कि यहां अक्सर हादसे होते हैं। पुरवा और उन्नाव की ओर से आने वाले वाहन तेजी से निकलते हैं जिससे आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो जाता है।