उन्नाव रेप मामले में घिरे योगी आदित्यनाथ, आखिलेश ने मांगा इस्तीफा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने उन्नाव में हुए 18 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुराचार मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफ़े की मांग की है।

समाजवादी पार्टी

अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले को देखते हुए अपने पद से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देनी चाहिए क्योंकि अब उनसे सत्ता का संचालन नहीं किया जा रहा रहा है।

यह भी पढ़ें : आज के भारत बंद पर सरकार सख्त, हिंसा हुई तो जिम्मेदार होंगे DM और SP

अखिलेश ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज प्रदेश में एक मजबूर महिला अपनी इज्जत गंवाकर इंसाफ पाने के लिए खुद को जलाकर मरने की कोशिश करते-करते पुलिस कस्टडी में अपने पिता को भी गंवा बैठी है।

आगे उन्होंने लिखा कि सरकार को अपने लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अब और क्या सबूत चाहिए। अखिलेश ने सीएम योगी पर राज्य में भय फ़ैलाने का आरोप लगाया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर बच्ची, महिला, माता-पिता इस घटना से डरे-सहमे हैं। इसका मतलब सरकार, लोगों में डर पैदा करना चाहती है।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एडीजी लखनऊ को संपूर्ण जांच के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जो भी दोषी पाया गया, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह जो भी हो।

यह भी पढ़ें : बनारस की ‘पहचान’ पर लगा बांग्लादेश का ‘ग्रहण’, PM मोदी को भेजा पत्र

फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के 4 समर्थकों विनीत मिश्रा, शैलू, सोनू और बउवा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एसपी उन्नाव ने माखी थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है।

LIVE TV