आज के भारत बंद पर सरकार सख्त, हिंसा हुई तो जिम्मेदार होंगे DM और SP
दिल्ली। बीते 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के कारण हुई हिंसा ने पूरे देश में हिंसक माहौल बना दिया था। जिसके बाद से अब तक केंद्र और राज्य सरकारों की कार्यशैली पर सवाल उठे रहे हैं, जहां अभी तक सरकार इन सवालों के जवाब ढूंढ रही हैं वहीं कुछ संगठनो ने आज के दिन (10 अप्रैल) को भारत बंद का ऐलान किया हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने राज्यों को भारत बंद के संबंध में परामर्श जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी इलाके में हिंसा हुई, तो इसके लिए वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे.
यह भी पढ़े~सुलझ गया राम मंदिर का विवाद, वहीं विराजेंगे रामलला
केंद्र और राज्य सरकारों ने इस बंद को गंभीरता से लेते हुए जगह-जगह पर सुरक्षा तैनात कर दी हैं,कई राज्यों में शासन ने धारा 144 लगाने के बावजूद उन जगहों पर खास सुरक्षा तैनात की हैं जहां 2 अप्रैल को हिंसा ने भयानक रूप लिया था। कई स्थानों पर इंटरनेट बंद किया गया।
दरअसल आज का भारत बंद 2 अप्रैल को हुए भारत बंद का विरोध माना जा रहा हैं। कुछ संगठन दलित अंदोलन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 अप्रैल के दिन दलितों ने आरक्षण एक्ट में हुए बदलाव को लेकर प्रदर्शन किया था, प्रदर्शन ने कई स्थानों पर हिंसा का रूप ले लिया था जिसमें काफी जान-माल की हानि हुई थी।
यह भी पढ़े~फिर हुआ भारत बंद का ऐलान, सकते में आई सरकार, निर्देश जारी
इन घटनाओं में कम-से-कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए । बंद का सबसे ज्यादा असर मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल जिलों में देखा गया, जहां कई स्थानों पर भड़की हिंसा में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।