बेजुबानों को जमीन में दफ्न करने का अनोखा फरमान, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- कार्तिकेय द्वेदी

अंबेडकरनगर। अभी तक आपने सिर्फ अपराधियों को मौत की सजा दिये जाने का फैसला सुना होगा। लेकिन यहां अम्बेडकरनगर जिले में पशुओं को सजा-ए-मौत का फरमान सुनाया गया है। इसमें चार घोड़ों को मौत के घाट उतारा जाएगा। सुनकर आप चौंक गये होंगे। लेकिन ये सच है, और जिसको लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

बेजुबानों को मौत का फरमान

दरअसल यहां चार घोड़ों को मारकर उनको मौत के घाट उतारा जाएगा। और इसकी तैयारी जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग ने पूरी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो रविवार को घोड़ों को मारकर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफ्न कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप, बेहोशी हालत में छोड़कर आरोपी हुए फरार

आपको बता दे घोड़ों, गधों व खच्चरों में संक्रामक रोग ग्लैंडर्स फार्सी नामक बीमारी तेजी से पांव पसार रहा है। जो पूरी तरह से लाइलाज है, और यह बीमारी पशुओं से मनुष्यों में असानी से फैल जाती है। हालात यह है ऐसी परिस्थितियों में ऐसे पशुओं को मौत के घाट उतारने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नही है।

ये वही चार घोड़े हैं जिनके अंदर जाँच के दौरान ग्लैंडर्स फ़ारसी नामक लाइलाज बीमारी के लक्षण पाए गए है। इन सभी चारों घोड़ों को चिन्हित करके प्रशासन अब मौत की सजा की तारीख भी मुकर्रर कर दी है।

यह भी पढ़ेंः जनता तेल के दामों से परेशान, माफिया हो रहे मालामाल

उप पशुचिकित्साधिकारी के मुताबिक यह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है। जिसका संक्रमण पशु हो या फिर आदमी हर किसी के अंदर तेजी से फैलता है और इसका कोई भी इलाज नहीं है। जिसके कारण इसलिए इन बेजुबान घोड़ों को मारने का फैसला लिया गया है।

देखें वीडियोः

LIVE TV