केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची लखनऊ, कई जनचौपालों में होंगी शामिल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को यूपी के राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां उन्होंने सीएम योगी से उनके सरकारी पर जाकर भेंट की हैं। उस दौरान सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ईरानी कई कार्यक्रमों में शामिल होने के उद्देश्य से यूपी दौरे पर हैं। इसी दौरे के दौरान उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी भी जाना है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी योगी से मुलकात करने बाद करीब दस बजे जयपुरिया नीजी विद्यालय का उद्घाटन किया है। इसके बाद उन्हें 12:30 बजे दिछौली गांव में आयोजित जन चौपाल का कार्यक्रम में भी शामिल होना है।

इसके अलावा उन्हें 3:30 बजे दादरा में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम और शाम 6 बजे अमेठी के करनाईपुर में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी है।

इसके साथ ही उन्हें इस दौरे के दौरान टैबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर टैबलेट वितरित करेंगी। इसके साथ ही वो पीएम स्वनिधि और स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करेंगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी इस दौरे के दौरान सार्वजनिक कामों के अलावा नीजी संस्थानों जैसे जयपुरिया स्कूल और अमेठी के दाउदनगर में पेट्रोल पंप का शुभारंभ करने जैसे कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।

LIVE TV