निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को घेरा , बोलीं-अब रेलवे स्टेशन का मालिक कौन है? जीजा जी?

नेशनल मोनेटाइजेशन प्रोग्राम को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। वित्त मंत्री ने कहा, क्या वह मोनेटाइजेशन को समझते हैं? उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस सरकार 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) नहीं लाई थी? मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अब रेलवे स्टेशन का मालिक कौन है? जीजा जी? उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 2013 में मीडिया के सामने एक अध्यादेश फाड़ दिया था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री देश से बाहर थे। अगर वे मोनेटाइजेशन के खिलाफ थे तो उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए RFP क्यों नहीं फाड़ा?

Nirmala Sitharaman doing flip-flop on secrecy clause; surely a scam in  Rafale deal: Rahul Gandhi - The Financial Express

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम की शुरुआत की है। जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी बुनियादी ढांचा संपत्तियों को निजी क्षेत्र को कमाई के लिए लीज पर देकर केंद्र की मोदी सरकार करीब 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इन एसेट का ओनरश‍िप सरकार के पास ही रहेगा। बस इन्हें कमाने के लिए ही पार्टियों को दिया जाएगा। जिसे वे कुछ साल के बाद वापस कर देंगे। हमारी नीति बेचने के बारे में नहीं है, सख्त वापसी होगी।

LIVE TV