WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना 16 बार के पूर्व चैंपियन रह चुके हैं और नयी विख्यात बनाने से सिर्फ एक कदम ही दूर है लेकिन वो सुनहरा पल उन्हें कब मिलेगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। जॉन सीना ने कंपनी को अपने 15 साल दिए है और इस दौरान जॉन सीना ने अपने प्रशंसकों को शानदार मैच दिए है। सीना ने अपना पेशेवर कुश्ती कॅरियर, 2000 में अल्टीमेट प्रो रेसलिंग (UPW) के लिए कुश्ती लड़ते हुए शुरू किया। डेब्टू मैच के दौरान उन्होंने कर्ट एंगल से मुकाबला किया था। हालांकि जॉन सीना को कर्ट एंगल के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी कुश्ती ने सीना को लोकप्रिय बना दिया।
साल 2002 के बाद जॉन सीना को एक रैपर का गिमिक दिया गया। उस वक्त सीना की माइक स्किल्स को काफी लोगो ने सराहा। धीरे-धीरे सीना अपनी कुशती और पहलवानी से कंपनी के बड़े फैंस बन गए और 16 बार कुशती में विजय रहे। इस साल की रॉयल रंबल में जॉन सीना ने 16 वीं खिताब पर अपनी पकड़ बना ली और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की तुलना की थी। अब सीना रॉ में हैं और रोमन रेंस के विरुद्ध उनका फिउड चल रहा है।
जब जॉन सीना ने WWE में अपनी एंट्री की थी तब जाने माने दिग्गज अंडरटेकर का wwe में जलवा था, जो कंपनी के बतौर चैंपियन भी थे। wwe के कई ऐसे सुपरस्टार भी हैं, जो मैच में मिली हार के बाद भी जॉन सीना की तारीफ करने में पीछे नहीं हैं और उन्होंने अच्छे फ्यूचर के लिए जॉन को शुभकामनाएं भी दीं । बैकस्टेज जब अंडरटेकर अपने खिताब के साथ वहां पहुंचे और सीना से बात की। डैडमैन को देखते ही बाकी के सभी सुपरस्टार्स वहां से रवाना हो गये। उसके बाद जो अंडरटेकर ने कहा वो सच में हैरान कर देने वाला था। आप इस वीडियो में देख सकते है कि डैडमैन ने अपने किस अंदाज में सुपरस्टार जॉन सीना का वेलकम किया था।
#Birthdayspecial: 50 के हुए खिलाड़ी कुमार, तीन हिस्सों में दिखता है 27 साल का करियर