गाजियाबाद में मौजूद है देश का उल्टा घर, घर में घुसते ही आ जायेंगे चक्कर

(गौरव मिश्रा)

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक अजीब ईमारत बनी है, जिसके बारे में सुनने के बाद उसे देखने की इच्छा जरूर होगी। जैसे हर एक शहर अलग- अलग तरह के अजूबों के लिए प्रसिद्ध होते हैं। वैसे ही गाज़ियाबाद में एक घर है, जिसे लोग उल्टा घर के नाम से भी जानते हैं. इंदिरापुरम के ऑरेंज काउंटी सोसायटी में बनी यह बिल्डिंग देश के उल्टा घर नाम से जानी जाती हैं। आइए बताते है, इस बिल्डिंग को बनाने में कितना समय लगा और इस बिल्डिंग को बनाने के पीछे का क्या मक़सद था ?

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर इंदिरापुरम में यह उल्टा घर सभी के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जब कोई इसे देखता हैं, वह देखता ही रह जाता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये घर बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी उल्टा ही नजर आता है। आप कभी इस घर के सामने से गुजरेंगे तो एक समय के लिए आप वहीं रुक जायेंगे।

ऑरेंज काउंटी सोसायटी के कैंपस में मौजूद इस उल्टा घर में एक क्लब हाउस है। बिल्डर ने बताया, इसे बनाने का आइडिया अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में बनी इसी तरह की एक इमारत को देखकर आया। इंजीनियरिंग की अनोखी मिसाल इंदिरापुरम के इस उल्टा घर की खासियतों को सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। इस उल्टा की सभी चीजें जैसे पिलर, खिड़कियां या दरवाजे सभी उल्टे ही हैं। फर्नीचर भी आपको उल्टे ही नजर आएंगे। ऑरेंज काउंटी सोसायटी के नजदीक रहने वाले कुंदन श्रीवास्तव बताते हैं, ‘तकरीबन 11 साल पहले यह बिल्डिंग बनाई गई थी। यह उल्टा घर इलाके की लैंडमार्क है। इस बिल्डिंग के अंदर हर चीज आपको उल्टी नजर आती है. जैसे, बैठने के लिए बेंच हो या लाइटिंग या फिर पंखे सभी उल्टे नजर आएंगे। इस पूरे इलाके की पहचान यह उल्टा घर है। रिक्शा वाला, ऑटो वाला सभी इस घर के बारे में जानता है। इसलिए उल्टा घर के आसपास पहुंचने के लिए आपको इसका सिर्फ नाम ही काफी है।’

LIVE TV