उल्फा के अनूप चेतिया ने परेश बरूआ की मौत के दावे को किया खारिज
गुवाहाटी। यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता समर्थक गुट के महासचिव अनूप चेतिया ने बुधवार को वार्ता विरोधी बागी गुट के कमांडर-इन-चीफ परेश बरूआ की मौत का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टो को खारिज कर दिया। असम के समाचार पोर्टल ने बुधवार को रिपोर्ट दी कि बरूआ को एक दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं और बीते सप्ताह रूईली में उनकी मौत हो गई। रुईली म्यांमार-चीन सीमा पर स्थित है।
चेतिया ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “मैं इस खबर को सच नहीं मानता हूं। परेश बरूआ की तीन महीने पहले रूईली में दुर्घटना हुई थी, वह मोटरसाइकिल से थे। हालांकि, उसके बाद वह मुझे तीन बार बुला चुके हैं और उन्होंने मुझसे स्वास्थ्य में सुधार होने की बात कही है।”
दिल्ली: सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन का दावा- बाजार में कोई ग्रीन पटाखा नहीं
उन्होंने कहा, “बरूआ ने मुझसे कहा कि उनके पैर के अंगूठे व कुछ हड्डिया फ्रैक्चर हुई है। उन्होंने बीते रविवार को मुझे कॉल किया था, जिसे मैं नहीं उठा सका क्योंकि मैं एक बैठक में था। इसलिए इन सभी तथ्यों पर विचार करते हुए मेरा मानना है कि उनके मौत की खबर सच नहीं है।”
व्हाइट हाउस ने दिवाली मनाने की परंपरा तोड़ी, वजह हैरान करने वाली
चेतिया ने कहा कि उनके व बरूआ के बीच हमेशा एक तरफा संवाद होता है। चेतिया ने कहा, “हम उनसे (बरूआ) संपर्क नहीं कर सकते हैं, वहीं हमसे संपर्क करते हैं। मेरा मानना है कि उनके साथ कुछ भी अप्रिय नहीं घटित हुआ है।”
असम पुलिस व खुफिया अधिकारियों को अभी उल्फा नेता के मौत की खबर पुष्टि करनी है।