UK में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई बेकाबू, वर्तमान में 10732 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। पिछले एक पखवाड़े में कोरोना के करीब साढ़े चौदह हजार नए मामले आ चुके हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि इस दरमियान पॉजिटिविटी रेट तकरीबन दस फीसद रहा है। यानी हर 100 सैंपल में 10 लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक के कुल मामलों में 42 फीसद बीते 15 दिन में आए हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 1391 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से कुल 11580 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 10189 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सर्वाधिक 421 लोग संक्रमित मिले हैं। साथ ही, ऊधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226 और हरिद्वार में 219 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। उत्तरकाशी में 51, पौड़ी गढ़वाल में 38, टिहरी गढ़वाल में 31, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27 और चंपावत में 23 नए मामले आए हैं। वहीं चमोली में भी सात लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 34407 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 67.09 फीसद यानी 23085 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 10732 एक्टिव केस हैं, जबकि 145 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

1008 मरीज डिस्चार्ज 

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच अब हर दिन बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। मंगलवार को भी अलग-अलग अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 1008 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। 

आठ मरीजों की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भी आठ मरीजों की मौत हुई है। अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 440 पहुंच गई है। 

LIVE TV