UGC  ग्रांट घोटाला याचिका आया सामने…

रिपोर्ट – कान्ता पाल
लोकेशन – नैनीताल

नैनीताल हाईकोर्ट की खडंपीठ ने यूजीसी द्वारा दी गई ग्रांट के 45 लाख के गबन मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, यूजीसी और तत्कालीन सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी सहित प्रार्चाय डाॅ किरन सूद को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।

 

बता दे एम.के.पी की पूर्व छात्र सोनिया बेनीवाल के द्वारा जनहित याचिका दाखिल कर महादेवी कन्या पाठशाला को यूजीसी द्वारा छात्राओं की शिक्षा में सहूलित के लिए जारी 45 लाख रूपये की धनराशि की बंदर बांट कर गबन की गई है,  और टेंडर निकाले बिना ही केवल कोटेश्न के आधार पर महंगे उपकरण खरीदे गए।

मसूरी में 8 नवंबर को होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन…

इस विषय में 2016.17 में एफआईआर भी दर्ज हुई राज्य सरकार द्वारा कराए गई आडिट में इसमें घोटाला उजागर होने के बाद डाॅ किरन सूद और सचिव जितेंद्र नेगी से वसूली की बात कही गई थी लेकिन अभी तक इसमें कोइ्र्र कार्यवाही नही की गई। 2019 जनवरी में शासन के स्थलीय निरीक्षण के दौरान 7लाख 68 हजार की सामग्री महादेवी कन्या पाठशाला में नही पाई गई जिसकी वहजह से यूजीसी ने एमकेपी को अगले पंचवर्षीय योजना में गा्रंट नही दी जिससे छात्राओं की शिक्षा बद से बदतर होती जा रही है।

LIVE TV