उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर साधा निशाना, कहां-महाराष्ट्र को नारकोटिक्स हब बनाने की कोशिश की जा रही है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागपुर की पहली डीएनए टेस्टिंग लैब के उद्घाटन में वर्चुवली शमिल होकर एनसीबी पर निशाना साधा है। कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र को निशाना बना रहे हैं। जहां वह ये दिखाना चाहते हैं कि महाराष्ट्र ड्रग्स का सेंटर है।
उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्ट्र को ऐसा दिखाना चाहते कि ये नार्कोटिक्स का हब है। बात दें कि एनसीबी अभिनेता सुंशात की मौत के बाद नशे के खिलाफ कई लोगों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं, क्रूज पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में 4 अक्टूबर को पकड़ा था,जिसके बाद उद्धव लगातार एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं। नागपुर के डीएनए लैब के उद्घाटन के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि लगता है,दुनिया भर का ड्रग्स महाराष्ट्र में ही पकड़ा जाता है। आगे कहा कि ड्रग्स मामले कि जांच भी सिर्फ एक टीम से कराई जा रही है।
वहीं, इससे पहले भी एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने एनसीबी पर निशाना साधा था जिसमें मलिक ने एनसीबी पर कई गम्भीर आरोप लगाए थे। टाइस्म ऑफ इंडिया के अनुसार,ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस ने 25 किलों तक ड्रग्स पकड़ा है, लेकिन उसकी कोई बात नहीं कर रहा क्योंकि इसमें कोई अभिनेता नहीं हैं,हमे गर्व है, महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर। महाराष्ट्र पुलिस की तारिफ करते हुए कहा कि महाराष्ट्र पुलिस अच्छा काम कर रही है,लेकिन उनकी तारिफ कोई नहीं कर रहा। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। आगे कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमें इसे रोकना होगा।