शर्मनाक: चलती कार में महिला कॉमेडियन के साथ हुआ गंदा काम, चीखने-चिल्लाने पर भी नहीं मिली…

मल्लिका दुआमुंबई : स्टैंडअप कॉमेडियन मल्लिका दुआ के बारे में तो जानते ही होंगे. वह इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो में नजर आ रही हैं. लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी वजह से फेसबुक पर उनका गुस्सा फूटा है.

मल्लिका सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. मल्लिका ने फेसबुक पर एक गुस्से से भरा पोस्ट किया है. उन्होंने अपना गुस्सा कैब प्रोवाइड करने वाली कंपनी उबर पर उतारा है.

इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि किस तरह चेतन नाम के एक उबर ड्राइवर ने उनसे बदतमीजी की और जब वह गाड़ी रोकने को कहने लगीं तो वह गालियां देने लगा.

मल्लिका ने लिखा, उबर भारत की सबसे घटिया कंपनी है. वह ड्राइवर को नौकरी पर रखने से पहले उनका प्रोफाइल तक चेक नहीं करते. उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों से भी कुछ नहीं सीखा. जब मैंने एसी का टेंपरेचर बढ़ाने को कहा तो उसके अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और मुझे उतरने को कहने लगा.

उसने कहा, ‘उतर गाड़ी से, नहीं बढ़ाउंगा एसी’ उबर तुम लोग ऐड में कुछ भी दिखाते हो कि अपनी गाड़ी समझो. ऐसा कुछ भी नहीं है. हमारी बहुत नोकझोंक हुई. उसकी बदतमीजी पर मैं उस पर खूब चिल्लाई. मैंने कहा कि मैं तुम पर एक्शन लूंगी तो उसने मुझे गाली देकर गाड़ी से निकलने को कहा और गाड़ी चलाने लगा. मैं चिल्लाई और गाड़ी रोकने को कहा तो वह मुझे दोबारा गालियां देने लगा.

मैं इस शहर में गाड़ी और ड्राइवर अफोर्ड कर सकती हूं. लेकिन जिनके पास कोई ऑप्शन नहीं है वह क्या हर बार खुद को खतरे में डालते रहेंगे. मल्लिका ने कहा कि अगर किसी के पास कंपनी से जुड़ा कोई नंबर है तो उनके साथ शेयर करे.

मल्लिका की इस पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेन्ट आए हैं.

LIVE TV