UAE ने आतंकवादी हमले के लिए ईरान के आरोपों को सिरे से नकारा

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेशी मामलों के मंत्री अनवर गर्गश ने ईरान के आरोपों को खारिज किया है। ईरान ने सैन्य परेड पर हुए हमले के लिए अमेरिका और उसके खाड़ी देशों के सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया था।

विदेशी मामलों के मंत्री अनवर गर्गश

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अनवर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “ईरान सरकार द्वारा यूएई पर इस तरह आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा करना खेदजनक है। यह स्पष्ट है कि ईरान के आरोप निराधार हैं।”

बता दें कि ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में शनिवार को सैन्य परेड पर चार बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था।  इस हमले में दो हमलावरों सहित 29 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ेंः आंकड़ो का सहारा लेकर PM मोदी ने किया विपक्ष पर तगड़ा प्रहार, लगाया ‘मौके पर चौका’

गौरतलब है कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने इसके लिए अमेरिका और क्षेत्रीय सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया था।

अहवाज नेशनल रेसिस्टेंस और इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

LIVE TV