सपा के खिलाफ जा सकते हैं दो कद्दावर, जेल जाकर आजम से मिले शिवपाल

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अखिलेश के चाचा प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के संबंधों में कुछ मिठास देखने को मिला था। जब से चुनाव परिणाम आया है तब चचा भतीजे के बीच आए दिन खटास बढ़ता दिखाई दे रहा है।

इसी बीच गुरूवार को शिवपाल यादव गुरूवार को आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे। इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों और विश्लेषकों के द्वारा अलग-अलग तरह के अटकलें लगाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले से शिवपाल और अखिलेश के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिन पहले आजमा खान के मीडिया सलाहकार ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश आजम खां की अनदेखी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन और उसके घटकों के बीच बढ़ रहे मतभेदों से ऐसा लग रहा है कि शिवपाल और आजम खां मिलकर कोई नया दल बना सकते हैं। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि शिवपाल और आजम दोनों मिलकर एक नए फ्रंट का गठन कर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।

बता दें कि जब शिवपाल आजम खां से मिलकर सीतापुर जेल से बाहर आए तो वो मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सही समय आने पर जो भी फैसला होगा, सबको बताया जाएगा।

LIVE TV