ज़िला जज पर पुलिसकर्मियों ने किया हमला, बहस के दौरान कोर्ट रूम में घुसकर जज पर तानी पिस्तौल

मधुबनी ज़िले के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के ADJ अविनाश कुमार (Avinash Kumar) पर दो पुलिसकर्मियों, SHO गोपाल प्रसाद (Gopal Pradsad) और SI अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) ने कोर्ट रूम में पहुँचकर बीच बहस के दौरान जज पर पिस्तौल तान दी और क़ातिलाना हमला किया। इस हमले में ADJ को मामूली चोटें आई हैं। दोनों आरोपी पुलिसकर्मी घोघडिहा थाना में तैनात हैं।

जानकारी के मुताबिक ADJ पहले भी अपने जजमेन्ट को लेकर क़ीफ़ी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं। ज़िले के पुलिस कप्तान पर अपने जजमेंट के दौरान भी जज अविनाश कुमार (Avinash Kumar) कई बार टिप्पणी कर चुके हैं। दोनों आरोपी पुलिसकर्मीयों को किसी मामले में कोर्ट में पेश होना था और इसी दौरान दोनों जब झंझारपुर कोर्ट में पेश होने आये तो उन्होंने जज पर हमला कर दिया।

इस मामले पर बार एसोसिएशन झंझारपुर के उपाध्यक्ष ने कहा कि, ‘जिस तरह से कोर्ट रूम में बीच बहस के दौरान दो पुलिसकर्मियों द्वारा जज साहब पर हमला किया गया है, वो क़ाफ़ी निंदनीय और न्याय व्यवस्था को दबाने की कोशिश है। इस पूरे मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं होता है तो हम बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ें – “सपा कि रैलियों में ‘आए हुए’ और भाजपा कि रैलियों में ‘लाए हुए’ लोगों में फ़र्क़ है”: अखिलेश यादव

LIVE TV