“सपा की रैलियों में ‘आए हुए’ और भाजपा की रैलियों में ‘लाए हुए’ लोगों में फ़र्क़ है”: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा शुरु की गई रथ यात्रा ग़ाज़ीपुर से बुधवार (17 नवंबर) को दोपहर क़रीब साढ़े बारह बजे शुरू हुई और लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय करके क़रीब साढ़े चार बजे रथ यात्रा लखनऊ पहुंची। इस विजय रथ यात्रा को पूरा करने के बाद गुरुवार (18 नवंबर) को समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा की लोगों का उत्साह बता रहा है कि उत्तर प्रदेश की नयी विधानसभा में भाजपा की सीटें खाली रहेंगी।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा की, ”ग़ाज़ीपुर (Ghazipur) से लखनऊ तक उमड़ी जनता के जोश ने दिखा दिया है कि सपा एवं अन्य सहयोगियों की रैली में ‘आये हुए’ तथा भाजपा की ठंडी रैली में ‘लाए गये’ लोगों में क्या अंतर है। भाजपा की रैलियों में खाली सीटें बता रही हैं कि 2022 के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की नयी विधानसभा में भी भाजपा की सीटें खाली रहेंगी।”

अखिलेश की इस चौथे चरण की यात्रा के दौरान तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ यात्रा के स्वागत के लिये रात भर खड़ी रही। इस दौरान अखिलेश के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के संजय चौहान भी मौजूद थे। सपा की विजय रथ यात्रा पिछले महीने कानपुर से बुंदेलखंड क्षेत्र तक शुरू की गई थी और बाद में यह यात्रा लखनऊ से हरदोई और उसके बाद गोरखपुर से कुशीनगर गई।

यह भी पढ़ें – अवैध तरीके से शराब बेचने वाला भगोड़ा बना बाबा, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ़्तार

LIVE TV