फिर शुरु हो सकती है ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन सर्विस, जानिए कब से होगी शुरू
ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन सर्विस ‘ट्विटर ब्लू’ अगले हफ्ते से फिर से शुरू हो सकती है। ये जानकरी एक यूजर की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में ट्विटर के नए बास एलन मस्क के द्वारा दी गई है, लेकिन अब एलन मस्क ने जानकरी दी है कि ये सर्विस वापस फिर से शुरू होने जा रही है।
मस्क ने क्या कहा
एलन मस्क ने एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि पेड वेरिफिकेशन के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस अगले सप्ताह के अंत तक फिर से शुरू हो सकती है, इस प्रोग्राम के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी 644 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है।
क्यों लगाई रोक
हाल ही में ट्विटर ने नई सर्विस शुरू की है, जिसके तहत 8 डॉलर का भुगतान करके कोई भी यूजर अपना अकाउंट वेरिफाई करा सकता है, कंपनी के इस फैसले के बाद ट्विटर पर फेक अकाउंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। जिसके बाद कंपनी के फैसले पर काफी विवाद हुआ, ट्विटर ने इसे देखते हुए अपने इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी।
पहले भी मिलता था ब्लू टिक
आपको बता दे कि एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों सहित मशहूर हस्तियों को दिया जाता था। ट्विटर पर पहले Blue Tick आइडेंटिटी वेरिफिकेशन की पहचान थी, जिससे किसी यूजर की ऑथेंटिकेशन और विश्वसनीयता का पता चलता था।