Twitter यूजर्स अब स्वचालित रूप से Facebook पर नहीं कर पाएंगे ट्वीट्स, जानें वजह

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने अपने एपीआई प्लेटफार्म का एक्सेस हजारों एप्स के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में ट्विटर के यूजर्स भी अब अपने कनेक्टेड फेसबुक एकाउंट्स पर स्वचालित रूप से ट्वीट्स और रिट्वीट्स नहीं कर पाएंगे।

Twittrer यूजर्स अब स्वचालित रूप से Facebook

फेसबुक के एपीआई फीचर के माध्यम से एप्स सोशल मीडिया पर किसी लाग्ड इन यूजर की तरह ही पोस्ट साझा करते थे।

फेसबुक के उत्पाद भागीदारी के उपाध्यक्ष आईम आर्चिबोंग ने कहा कि फेसबुक प्लेटफार्म एपीआई का उपयोग करनेवाले सभी एप्स की विस्तृत समीक्षा की जाएगी जिससे लोगों की फेसबुक जानकारी बेहतर तरीके से सुरक्षित किया जा सके।

सभी वर्तमान एप्स की समीक्षा की डेडलाइन 1 अगस्त तय की गई है।

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन में अचानक UIDAI हेल्पलाइन नंबर आने से लोग भौंचक, ये थी वजह

आर्चिबोंग ने कहा, “इसके कारण हम सैकड़ों-हजारों निष्क्रिय एप्स का एपीआई एक्सेस बंद कर रहे हैं, जिन्होंने हमारी एप समीक्षा प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है।”

ट्विटर की सपोर्ट टीम ने गुरुवार को यूजर्स द्वारा फेसबुक पर ट्वीटस पब्लिश नहीं होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद यह जानकारी दी।

ट्विटर सपोर्ट ने कहा, “फेसबुक में किए गए एक हालिया अपडेट के कारण हमने पाया है कि ट्वीट्स और रिट्वीट्स अब कनेक्टेड फेसबुक एकाउंट्स में स्वचालित रूप से पोस्ट नहीं हो रहा है। लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है। आप दूसरे तरीके से अपने ट्वीट को पोस्ट कर सकते हैं।”

LIVE TV