Twitter ने जारी किया नया ऑप्शन, अब फेवरेट लोगों को अपने ‘Twitter Circle’ में करें ऐड, जानें क्या है नया फीचर
ट्विटर ने ‘सर्कल’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है और अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट (Micro-blogging Site) इस फीचर को ज्यादा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। ट्विटर सर्किल यूजर्स को पूरे प्लेटफॉर्म के बजाय लोगों के एक स्पेशल ग्रुप को ट्वीट भेजने की अनुमति देता है, आखिर ट्विटर सर्कल क्या है (What Is Twitter Circle) और यह कैसे काम करता है और ट्विटर सर्कल का उपयोग कैसे करें?
आये जानते है ट्विटर सर्किल क्या है?
यह फीचर ठीक वैसे ही है जैसे इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड का ऑप्शन, क्योंकि यह यूजर्स को सभी ट्विटर यूजर्स के बजाय अपने चुने हुए एक ग्रुप को ट्वीट भेजने की अनुमति देता है। इसके लिए यूजर्स को 150 लोगों का चयन करना होगा और उन्हें किसी भी समय ‘सर्कल’ लिस्ट से जोड़ा या हटाया जा सकता है ।
कैसे देखें कि आपके पास ट्विटर सर्कल है?
आपके पास ट्विटर सर्किल है, आपको अपना ऐप अपडेट करना होगा या twitter.com पर जाकर लॉग इन करना होगा. फिर, एक ट्वीट लिखें और उस विंडो में आपको एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “Everyone” ये एक एड करने का का ऑप्शन ड्रॉपडाउन मेनू में एक सर्कल होगा। एक रिपोर्ट में ट्विटर के प्रवक्ता जोसेफ नुनेज के हवाले से कहा गया, “हम अभी भी आईओएस, एंड्रॉइड और वेब पर लोगों के ग्रुप के साथ ट्विटर सर्कल का टेस्ट कर रहे हैं। “
सर्कल में ट्वीट कैसे एड करें?
सर्कल में एक ट्वीट एड करने के लिए आपको बस एक ट्वीट लिखना है और उस विंडो में आपको एक ड्रॉपडाउन मेनू दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “Everyone” ड्रॉपडाउन मेनू में एक सर्कल एड करने का विकल्प होगा।