बाहरी दुनिया से कनेक्शन के लिए जरूरी ट्विटर : क्रिसी टेगन

लॉस एंजेलिस| मॉडल क्रिसी टेगन का कहना है कि वह ट्विटर को ‘दुनिया से जुड़ाव’ के रूप में देखती हैं। टेगन ने ‘ग्लेमर’ पत्रिका से कहा, “लोग कहते हैं कि आपके पास इन अजनबियों के लिए समय है? लेकिन यह दुनिया से मेरा कनेक्शन है। मुझे ये बहुत अच्छा लगता है। मुझे लोगों से बाते करना पसंद हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे लोगों से बात करना अच्छा लगता है और लगता है मैं उन्हें पहले से जानती हूं और उनके साथ बातचीत करती हूं।”

सोनाली बेंद्रे को कीमोथेरेपी की वजह से हो रही किताब पढने में दिक्कत

LIVE TV