Twitter ला रहा है एक खास Features, यूजर्स की बल्ले बल्ले

Twitter features : ट्विटर अब अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक नया फीचर्स लाने वाला है। इसका नाम है इमर्सिव मीडिया व्यूअर फीचर और एक्सप्लोर मोड। आइए जानते हैं इसके बारे में किस तरह करेगा काम के नया फीचर्स।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ( Twitter ) भी अब शार्ट वीडियो का ऑप्शन लाकर अपने यूजर्स के एक्स्पीरियंस बढ़ाने वाला है। टिकटॉक और रील्स की तरह यूजर्स के वीडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो सेगमेंट बनाया है। एक ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर (Twitter) ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने video प्लेयर को अपडेट कर रही है और साथ ही एक्सप्लोर tab को भी users के लिए जोड़ रही है। ब्लॉग पोस्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि इस टैब में यूजर्स को ट्विटर पर शेयर की गई सबसे Popular Video दिखाई देंगी।

ट्विटर के मुताबिक, ये नए फीचर्स यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को ना केवल अगले लेवल पर ले जाएंगे बल्कि यूजर्स को एनगेजिंग वीडियो का भी सुझाव देंगे. ट्विटर का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ट्विटर आईओएस ऐप के लिए इमर्सिव मीडिया व्यअर फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एक्सप्लोर टैब अभी केवल चुनिंदा देशों में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


Immersive Media Viewer
आइए अब आप लोगों को ट्विटर का नया इमर्सिव मीडिया व्यूअर फीचर क्या है, इस बात की जानकारी देते हैं. इस फीचर की मदद से यूजर बस एक सिंगल क्लिक में वीडियो को फुल स्क्रीन पर एक्सपेंड कर सकेंगे जिससे कि आप फुल स्क्रीन पर वीडियो देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।

एक्सिस कैसे होगा?

इस फीचर को एक्सिस करने के लिए आपको Twitter ऐप में बस वीडियो पर click करना होगा। Full Screen पर वीडियो आने के बाद अन्य वीडियो Content देखने के लिए बस ऊपर की तरफ scroll करते जाएं। अगर आप व्यूअर को छोड़कर ट्वीट पर वापिस आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस ऊपर की तरफ Left में दिख रहे बैक एरो पर टैप करें।

नए video प्लेयर के साथ-साथ Twitter पर Users ज्यादा से ज्यादा Video को आसानी से ढ़ूंढ सकें इसके लिए भी एक नया मोड आने वाला है। Trends और Tweets के साथ अब आप वीडियो को भी आसानी से ढूंढ सकेंगे।इस टैब में आपको ट्विटर पर शेयर सबसे PopularVideo मिल जाएंगी।

घर बैठे बनवाएं Driving License केवल 7 दिन में, बस करना है ये काम

LIVE TV