
ट्विटर इंडिया के हेड मनीष महेश्वरी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें भारत से हटाकर अमेरिका बुला लिया गया है। उनका तबादला ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस और ट्विटर के बीच तकरार चल रही है। बता दें कि ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के करीब दो साल बाद ही ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को अमेरिका में ट्विटर के संचालन कार्यों के लिए बुला लिया गया।

आपको बता दें कि मनीष माहेश्वरी ने 18 अप्रैल 2009 को नेटवर्क 18 से ट्विटर इंडिया ज्वाइन किया था और अब वह अमेरिका में सीनियर डायरेक्टर, रिवेन्यू स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस का काम देखेंगे। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा- हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि मनीष ट्विटर के साथ रहेंगे और नए रोल में सेन फ्रेंसिस्को में सीनियर डायरेक्टर, रिवैन्यू स्ट्रेटजी के तौर पर काम करेंगे।