दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डेस्कटॉप मैसेंजर एप लॉन्च किया है। अब यूजर्स अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर फेसबुक मैसेंजर एप के जरिए चैटिंग के साथ-साथ वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं, कंपनी का यह लेटेस्ट एप लॉकडाउन के दौरान मश्हूर हुए वीडियो कॉलिंग एप को कड़ी टक्कर देगा।
फेसबुक मैसेंजर एप में मिलेंगे खास फीचर्स
फेसबुक ने इस मैसेंजर एप में वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा दी है। इसके अलावा यूजर्स को इस एप में जीफ और नोटिफिकेशन का सपोर्ट मिला है। वहीं, इस एप की खास बात यह है कि कंपनी ने इसके डेस्कटॉप वर्जन में डार्क मोड दिया है, जो कि इससे पहले स्मार्टफोन वर्जन में उपलब्ध था।
फेसबुक मैसेंजर एप के यूजरबेस में हुआ इजाफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते फेसबुक मैसेंजर एप के यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इस दौरान यूजर्स ने जमकर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी का कहना है क्वारंटीन की स्थिति में यूजर्स ने हमारे एप के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय व्यतीत किया है। यही वजह है कि यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
नोट : फेसबुक मैसेंजर डेस्कटॉप एप को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और मैक एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।