#अलविदा2017 : टीवी इंडस्ट्री के नाम रहीं साल की ये सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी

टीवी इंडस्ट्रीहर साल कुछ खास होता है. इस साल भी कुछ अच्छा और बुरा हुआ. बॉलीवुड के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी कई सियापे हुए. इन सियापे की वजह से कई टीवी एक्टर्स का नाम खराब हुआ. टीवी इंडस्ट्री की इन कंट्रोवर्सी ने काफी सुर्खियाँ बटोरी. आइए इन पर एक नजर डालते हैं.

टीवी इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी

कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर

टीवी इंडस्ट्री की इस कंट्रोवर्सी ने सभी को हैरान कर दिया. कपिल-सुनील के हसते-खेलते रिश्ते को ना जाने किसकी नजर लग गई और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो से भी हाथ धोना पड़ गया. इस झगड़े का असर कई लोगों पर पड़ा.

मंदना करीमी

मंदना की शादी के साथ ही उनके रिश्ते का इस तरह लोगों के सामने आना काफी चौकाने वाला था. जनवरी में मंदना ने अपने रिश्ते को नाम दिया और कुछ महीने बाद ही मंदना ने घरेलू हिंसा का केस अपने पति गौरव गुप्ता और ससुरालवालों के खिलाफ किया, जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों में बनी रहीं.

अमित टंडन

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे अमित टंडन की वाइफ की जेल में होने की वजह से उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी.  अमित की वाइफ रूबी टंडन एक डर्मैटोलॉजिस्ट हैं. उन्हें दुबई की जेल में रखा गया था. रूबी ने सरकारी अधिकारियों को धमकी और मिसबिहेव किया था, जिसकी वजह से वह जेल में हैं.

संजीदा शेख

संजीदा के भाई की पत्नी ज़कीराबानो ने अपने पति और संजीदा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था. इस केस में संजीदा के वकील ने कहा कि वह शूटिंग में बिजी थीं. ये सब झूठ है.

पीयूष सहदेव

पीयूष पर रेप केस का आरोप लगा था, जो साबित भी हो गया.

मल्लिका दुआ-अक्षय कुमार

मल्लिका और अक्षय की बात ऐसी बिगड़ी की दोनों के परिवारवाले आपस में भीड़ गए. अक्षय के द्वारा मल्लिका को की गई टिप्पणी मल्लिका और उनके पिता को काफी बुरी लग गई.  

पहरेदार पिया की

दस साल के लड़के और 18 साल की लड़की की शादी ने पूरे देश में बवाल मचा दिया. बवाल के बाद इस शो को बंद करना ही पड़ा. अब इस सीरियल के सेकेंड सीजन का नई कहानी के साथ टेलीकास्ट किया जा रहा है.

जमाई राजा

‘जमाई राजा’ में काम कर चुके एक्टर्स शाइनी दोशी, मौली गांगुली, नीलू कोहली और रागेश्वरी दत्ता ने सिंटा में मिनाक्षी के खिलाफ बकाया पैसे ना देने का इल्जाम लगाया था. जिसके बाद मीनाक्षी के खिलाफ सिंटा ने नॉन-कोऑपरेशन एक्ट जारी कर दिया. इस एक्ट के तहत कोई भी एक्टर जो सिंटा का सदस्य है वो मीनाक्षी ना ही उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ काम नहीं कर सकता.

LIVE TV