कास्टिंग काउच का ऑफर इस एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, शेयर किया स्क्रीन शॉट

कास्टिंग काउचमुंबई : बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया कास्टिंग काउच सितारों से भरी दुनिया का काला और बदनुमा दाग है. कई मशहूर एक्ट्रेस को इस दर्द से गुजरना पड़ा है. अब इस लिस्ट में खूबसूरत एक्ट्रेस सुलग्‍ना चटर्जी का नाम भी शामिल हो चुका है. लेकिन सुलग्‍ना उन एक्ट्रेस में से नहीं हैं, जिन्होंने इस बात को जगजाहिर नहीं होने दिया. उन्होंने बिना डरे इस बात का खुलासा किया.

हाल ही में सुलग्‍ना ने सोशल मीडिया पर अपना सच सबके सामने रखा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इस स्क्रीन शॉट में पूरी बातचीत है. एक्ट्रेस को ऑफर मिला था और उन्होंने बड़ी ही आसानी से रिजेक्ट कर दिया.

कैसे उन्‍हें भी एक ऐसा ही ‘ऑफर’ मिला था, लेकिन उन्‍होंने शांतिपूर्ण ढंग से इसे रिजेक्‍ट कर दिया.

सुलग्‍ना के स्क्रीन शॉट ने यह साबित कर दिया कि एक ऐसी इंडस्‍ट्री में काम करती है जहां यह सब सहना पड़ता है.

सुलग्‍ना ‘सौभाग्यवती भव:’, ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’, ‘महादेव’ और ‘मिसेज पम्मी प्यारे लाल’ में नजर आ चुकी हैं. सुलगना को ‘सौभाग्यवती भव:’ में सिया का किरदार के लिए गोल्डन अचीवर्स अवॉर्ड मिला था.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस के घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस एक्ट्रेस का होगा जलवा

एक इंटरव्यू में सुलग्‍ना ने अपने दर्द के बारे में कहा कि  मैंने ये पोस्‍ट यूं ही आपलोगों के साथ शेयर किया है. जहां तक फोन नंबर की बात है तो काम की वजह से मैंने अपना नंबर दिया था. इसके बाद उन्‍होंने मुझे मैसेज किया कि बॉलीवुड स्टार्स के साथ ऐड करने का ऑफर है. उनकी ये बात सुनकर बेहद खुश हुई. मुझे लगा कि लुक टेस्‍ट के लिए बुलायेंगे, लेकिन तभी एक मैसेज आया जिसमें कॉम्‍प्रो प्रोजेक्‍ट लिखा हुआ था.’

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा सालों से होता आ रहा है. कई एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की. वहीं कई एक्ट्रेस आज भी खामोश हैं.

When such offers are so common that you are not even affected anymore!

A post shared by Sulagna Chatterjee (@suluclicks) on Nov 23, 2017 at 2:58am PST

LIVE TV