छोटे पर्दे की अदाकार ने कहा ‘सुपर 30’ में ऋतिक संग काम करना रहा शानदार

मुंबई| फिल्म ‘लव सोनिया’ के साथ अपने करियर की शुरुआत कर चुकीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कहना है कि गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन संग काम का अनुभव शानदार रहा। मृणाल ठाकुर ने सोमवार को मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा के साथ ‘गली गुलियां’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर संवाददाताओं से यह बात कही।

hrithik-mrunal-super30

‘सुपर 30’ में ऋतिक संग काम का अनुभव साझा कर रहे मृणाल ने कहा, “यह शानदार था। दरअसल, ऋतिक के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। वह हमेशा सज्जन रहे हैं और बहुत दयालु और विनम्र है।”

ये भी पढ़ें:-रवि शास्त्री को लेकर निम्रत ने तोड़ी चुप्पी कहा अफवाहें हो सकती हैं हानिकारक

इस फिल्म में ऋतिक के अलावा विरेंद्र सक्सेना, मृदुल ठाकुर, ननदीश सिंह, पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार पर बायोपिक बना रहे फिल्म निर्देशक विकास बहल का मानना है कि आनंद के संघर्ष की कहानी इतनी प्रेरणादायक है.

टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ से लोकप्रियता हासिल हुई थी। फिल्म में मृणाल को सोनिया नाम की लड़की के किरदार में देखा जाएगा। इस पर उन्होंने कहा, “एक करियर की शुरुआत के लिए यह बेहद ही बेहतरीन किरदार है। मैं प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ अपने पदार्पण के लिए उत्साहित हूं।”

hrithik-mrunal-super30

 

फ‍िल्‍म में ऋचा चड्ढा माधुरी और राजकुमार राव मनीष का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऋचा चड्ढा सोनिया की कहानी को समाज के विरुद्ध जाकर सामने लाने की कोशिश करती दिखेंगी। फिल्म के स्टोरी राइटर अल्केश वजा और टेड कापलान हैं। तमाशा टॉकीज बैनर तले बनी यह फिल्म 14 सितम्बर को रिलीज हो रही है।

LIVE TV