देखें: विद्या की फिल्म ‘तुम्‍हारी सुलू’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च

तुम्‍हारी सुलू का नया पोस्टरमुंबई। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्‍हारी सुलू का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विद्या एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्‍म का दूसरा पोस्‍टर है। इससे पहले ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने फिल्म का मोशन टीजर पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।

लॉन्‍च हुए दोनों ही पोस्‍टर में विद्या का चेहरा नजर नहीं आया है। नए पोस्‍टर में विद्या को पी‍छे से दिखाया गया है। इसमें भी विद्या साड़ी में हैं।

यह भी पढ़ें :  जल्दबाजी में की रिया सेन ने शादी, अब कर रहीं खुलेआम लिपलॉक

सुलू में विद्या एक लेटनाइट रेडियोजॉकी की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले मुन्ना भाई में भी रेडियोजॉकी का रोल कर चुकी हैं। पहले पोस्टर में भी विद्या का चेहरा नहीं दिखा था। पहले पोस्टर में साड़ी पहने विद्या हाथ में ढेर सारी फाइल और गिफ्ट हैम्‍पर लिए दिखी थीं।

यह भी पढ़ें : शुरू हुआ न्यूटन का प्रमोशन लेकिन ढूंढकर लाएंगे आप

सुरेश त्रिवेनी द्वारा डायरेक्ट यह इस फिल्म में विद्या सुलोचना नाम के किरदार में हैं। उन्‍हें लोग प्यार से सुलू कहते हैं। फिल्म में विद्या के अपोजिट मानव कौल नजर आएंगे। बीते दिनों इस फिल्म के सेट से विद्या की कई तस्वीरें लीक हुई थीं। उन तस्वीरों में विद्या ने झाड़ू पकड़ रखा था।

इससे पहले पर्दे पर विद्या की फिल्म बेगम जान रिलीज हुई थी। इस फिल्म में क्रिटिक्‍स ने विद्या की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी।

 

 

LIVE TV