Movie Review: संडे जैसा सुकून देती बरुण सोबती की फिल्म
फिल्म– तू है मेरा संडे
रेटिंग– 3
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 14 मिनट
स्टार कास्ट– बरुण सोबती, शाहना गोस्वामी, विशाल मल्होत्रा, रसिका दुग्गल, गगरू, अविनाश तिवारी, नकुल दुग्गल, मानवी
डायरेक्टर– मिलिंद दहीमाडे
प्रोड्यूसर– वरुण शाह
म्यूजिक– अमर्त्य राहुत
कहानी– फिल्म की कहानी मुंबई के रहने वाले अर्जुन और उसके साथियों पर आधारित है। अर्जुन और उसके दोस्तों के अलावा कई छोटी छोटी कहानियां फिल्म में साथ साथ चलती हैं। पूरे हफ्ते काम करने के बाद अर्जुन और उसके दोस्तों को फुअबॉल खेलने के एक मैदान की जरूरत है लेकिन उनके खेलने के लिए कोई जगह नहीं होती है।
एक दिन अर्जुन और दोस्तों की मुलाकात रेलवे ब्रिज पर खोए हुए वृद्ध (शिव सुब्रमण्यम) से होती है। उन्हें एक फोन नंबर के अलावा कुछ याद नहीं होता है। ऐसे में उन्हें घर पहुंचाने पर अर्जुन उनकी बेटी कवि (शाहाना गोस्वामी) से मि है।
इस दौरान फुटबॉल के मैदान के लिए अर्जुन-कवि और उनके दोस्तों की की तलाश जारी रहती है। इसके अलावा फिल्म में दो भाइयों और उनकी मां की कहानी भी नजर आती है।
इसमें एक ऐसी युवा मां की कहानी दिखती है, जिसे उसका पति छोड़ कर दुबई चला गया। दो गूंगे-बहरे बच्चे पैदा होने की वजह से वह दूसरा विवाह कर लेता है। इमोशनल ट्विस्ट एंड टर्न से होती हुई कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।
यह भी पढ़ें: इत्तेफाक का नया पोस्टर लॉन्च कर करण ने पूछा सवाल
एक्टिंग– फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। बड़े और नामी स्टार्स न होने के बावजूद सबकी एक्टिंग बेहद उम्दा है। स्टार्स की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। कहीं पर भी किसी किरदार की एक्टिंग नकली या बनावटी नहीं लगी है। सभी स्टार्स ने पर्दे पर अपने किरदार को अच्दे से उभारा है।
यह भी पढ़ें: नहीं सुधरेगी गोपाल एंड गैंग, नया गाना लॉन्च
डायरेक्शन– तू है मेरा संडे मिलिंद दहीमाडे का सराहनीय कदम है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सिनेमा जगत में अच्छी फिल्म देने के लिए सिर्फ बड़े और नामी स्टार्स की जरूरत नहीं है। छोटे पर्दे के अलावा बड़े पर्दे पर भी बरुण सोबती की एक्टिंग दिल चुरा लेती है।
म्यूजिक– फिल्म के गाने कुछ खास नहीं हैं। फिल्म रिलीज से पहले कुछ ही गाने लॉन्च हुए है। सभी गाने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं।
देखें या नहीं– भागती दौड़ती जिंदगी को महसूस कराती फिल्म को देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।