सफेद कपड़ों की चमक बरकरार रखने के लिए ट्राई करें यह टिप्स

समय के साथ अधिकतर सफेद कपड़ों का रंग पीला पड़ जाता है और लाख कोशिशों के बाद भी इनकी रौनक वापस नहीं आती. अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो यहां जानिए सफेद कपड़ों की चमक वापस लाने के ये खास टिप्स ।

सफेद कपड़ों

ये हैं टिप्स-

– सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रखने के लिए एक बाल्टी पानी में सिरके की बूंदे डालकर इन्हें 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें। इससे सफेद कपड़ों का पीलापन दूर हो जाएगा।

– कपड़ों को 30 मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोने के बाद इसमें ब्लीच पाउडर डालें। इस ब्लीच वाले पानी में कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगा रहने दें। इन 15 मिनटों में ब्लीच कपड़ों पर लगे दागों को पूरी तरह से निकल देगा।

– सफेद कपड़ों को धोने के बाद उन्हें आधी बाल्टी पानी में आधे नींबू का रस डालकर कुछ देर भिगो दें। इससे सफेद कपड़ों की खोई चमक वापस आ जाएगी।

– सफेद कपड़ों को हमेशा रंगीन कपड़ों से अलग ही धोएं क्योंकि रंगीन कपड़ों के साथ सफेद कपड़े धोने से कपड़े पीले पड़ जाते हैं।

– कपड़ों के रंगों को बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग के दौरान वाशिंग सोडा और दूसरे किसी डिटर्जेंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कपड़ों का रंग नहीं निकलता है।

 

LIVE TV