लाखों लोगों को गरीबी से निकालने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को सराहा

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत को दुनिया के लिए एक ऐसा उदाहरण करार दिया, जिसने लोकतंत्र और आजादी को बरकरार रखते हुए अपने लाखों लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है।

डोनाल्ड ट्रंप

संयुक्त राष्ट्र महासभा को अपने संबोधन में ट्रंप ने भारत को उन ‘खूबसूरत ज्योतिपुंज’ देशों में शामिल बताया, जो एक समान भविष्य की दिशा में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- ट्रंप ने संशोधित दक्षिण कोरिया व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर

ट्रंप ने अपने भाषण में ‘पहले अमेरिका’ की अपनी नीति पर जोर देते हुए कहा कि वह देशभक्ति में अपनी आस्था के कारण वैश्वीकरण की विचारधारा को खारिज करते हैं। उन्होंने चीन, ईरान और वेनेजुएला के खिलाफ अपनी कड़ी नीतियों को दोहराया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेल उत्पादक देशों की संस्था ओपेक से अपनी ‘भयावह कीमतों’ को कम करने की मांग की।

यह भी पढ़ें:-स्वीडिश प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, इस्तीफा देंगे

देखें वीडियो:-

LIVE TV