मेक्सिको को धमकी देते हुए ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, जाहिर की ‘न्यूक्लियर विकल्प’ की मंशा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेजी से और बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों के आगमन के लिए डेमोक्रेट नेताओं और मेक्सिको की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कई नाराजगी भरे ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया, “डीएसीए समझौता अब और नहीं।” समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, रविवार को राष्ट्र को ईस्टर की बधाई देने के कुछ मिनटों बाद ही ट्रंप ने ‘उदार’ कानूनों की निंदा करते हुए कहा कि ये कानून सीमा पर गश्त लगाने वाले एजेंटों को उनका काम करने से रोक रहे हैं।

ईरान ने की फिलीस्तीनियों के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा

डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट किया, “सीमा पर गश्त लगाने वाले एजेंट सीमा पर अपना काम हास्यास्पद उदारवाद (डेमोक्रेट) कानून जैसे पकड़ना और रिहा कर देना की वजह से उचित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। स्थिति ज्यादा खतरनाक हो रही है। कारवां आ रहा है। रिपब्लिकन नेताओं को अब कठोर कानून पारित करने के लिए जरूर न्यूक्लियर विकल्प अपनाना चाहिए।”

व्यापार युद्ध गहराया, चीन ने अमेरिका से आयातित 128 वस्तुओं पर लगाया शुल्क

सीएनएन के अनुसार, दो और ट्वीट में ट्रंप ने धमकी दी कि अगर मेक्सिको दक्षिणी अमेरिकी सीमा पार से आ रहे प्रवासियों की संख्या में कमी नहीं करता तो वह उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) को समाप्त कर देंगे।

उन्होंने कहा कि सीमा पर मेक्सिको को हमारी सहायता करनी होगी, अगर वे हमारी सहायता नहीं करेंगे तो देशों के बीच यह एक दुखद बात होगी।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डीएसीए कार्यक्रम के रूप में जाना जाने वाला डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स कार्यक्रम बचपन में अवैध रूप से अमेरिका लाए गए हजारों युवा अप्रवासियों को संरक्षित दर्जा प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम का लाभ पाने के लिए अप्रवासियों को अमेरिका में 2007 से रहने के जरूरत होती है।

ट्रंप ने पिछले साल इस कार्यक्रम को खत्म करने की घोषणा की थी, लेकिन अदालत ने उनके फैसले पर रोक लगा दी थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV