हापुड़ में तेज रफ़्तार ट्रक और टेम्पो की टक्कर, 3 लोगों की मौत

रिपोर्ट: दर्पण सिंह

हापुड़: जिले में थाना सिम्भावली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. इसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

तेज रफ़्तार

बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे 9 पर तेज रफ़्तार ट्रक और थ्रीव्हीलर की आमने सामने की जोररदर भिड़ंत हो गयी. थ्रीव्हीलर में करीब आधा दर्जन से भी अधिक यात्री सवार थे. हादसे में थ्रीव्हीलर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

तेज रफ़्तार ट्रक का कहर

सूचना मिलते ही थाना सिम्भावली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राहगीरों ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात ट्रक ने थ्रीव्हीलर सवारों को कुचला और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस अब ट्रक की तलाश कर रही है.

 

LIVE TV