ट्रक यूनियन का चक्का जाम, केंद्रीय परिवहन मंत्री को दिया चैलेंज

रिपोर्ट- राजकुमार अग्रवाल 

डोईवाला। ट्रक यूनियन डोईवाला का चक्का जाम और केंद्र सरकार के खिलाफ पांच सूत्रीय मांग को लेकर धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। डोईवाला में ट्रक यूनियन के तमाम पदाधिकारी और ट्रक मालिकों का कहना है कि अगर सरकार के साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हमारी मांग पर कार्यवाही नहीं की तो फिर शांति से चल रहा धरना और चक्का  जाम आगे उग्र होगा।

हड़ताल

यूनियन वालों का कहना है कि सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देकर सरकार और विकास में सहयोग करने  वाला उद्योग परिवहन और ट्रांस पोर्ट  है। इसलिए सरकार  यूनियन की मांगो पर विचार कंरे ताकि ट्रांस पोर्ट व्यापारियों का व्यापार बंद ना हो। धरने पर बैठे ट्रक यूनियन के लोगो ने कहा की आज रोजाना डीजल के दाम बढाये जा रहे है। जिस कारण महंगाई बढ़ने से ट्रांस पोर्ट का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़े: खतरों से भरा है यह रास्ता, पलक झपकते ही होगा मौत से सामना

धरने पर बैठे अमर प्रीत सिंह ने कहा की केंद्र सरकार जनहित में डीजल को जी एस टी में शामिल करें ताकि कीमतों में कमी आये और आम आदमी को महंगाई से रहत मिले और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय भी प्रभावित ना हो।

LIVE TV