जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में नेवादा अंडरपास के पास रविवार देर रात एक दिल दहलाने वाला तिहरा हत्याकांड हुआ। मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी (50) और उनके दो बेटों, यादवीर (32) और गुड्डू (25) की उनके चूड़ी पेरने की वर्कशॉप में हथौड़े और रॉड से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा तो कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और तीनों की लाशें पड़ी थीं।

सूचना मिलते ही जफराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के आने से पहले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे नाराज परिजनों ने बाईपास पर चक्काजाम कर विरोध जताया। काफी समझाने के बाद वे पोस्टमार्टम हाउस गए। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि वर्कशॉप में हथौड़ा मिला है, लेकिन CCTV का DVR गायब है। आशंका है कि हत्यारा कोई परिचित हो सकता है, क्योंकि DVR को अलमारी का ताला खोलकर निकाला गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आठ टीमें गठित की हैं। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है और शक के दायरे में आने वाले लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।