ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने बताई इसकी वजह

रिपोर्ट- ओम त्रिपाठी

संतकबीर नगर। 14 अगस्त को संतकबीर नगर जिले के कोतवाली थाना में तीन दोस्तों के ट्रिपल मर्डर के मामले में 6 दिन गुजरने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। वहीँ मृतक के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है।

न्याय

परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है और पूरे मामले को दबाना चाहती है।

वहीँ ट्रिपल मर्डर के खुलासे को लेकर अब जिले की राजनीति भी गरमाती जा रही है, जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का मृतकों के घर पहुंचना भी शुरू हो चुका है। लेकिन पुलिस अभी भी किसी ठोस सबूत की तरफ नहीं पहुंच सकी है।

यह भी पढ़ें:- बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करता कलयुगी पिता, करतूत जानकार उड़े पुलिस के होश

वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस और तमाम मुस्लिम संगठनों ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के दबाव में ही पुलिस पूरे मामले को दबाना चाहती है। लेकिन अगर पुलिस ने हत्या का खुलासा जल्द नहीं किया, तो पूरे मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- कानून के रक्षक के इस रवैये पर खड़े हो रहे सवाल, आखिर कब लगेगा विराम

वहीँ इस मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये। लेकिन उनका कहना है कि ट्रिपल मर्डर को लेकर हमारी टीम वर्क कर रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV