Kondagaon News: आत्मानंद स्कूल के 4 छात्रों के मौत के विरोध में सड़क पर उतरा आदिवासी समाज

Pragya mishra

Chhattisgarh News: आत्मानंद विद्यालय के 4 छात्रों की मृत्यु पानी में डूबने से लगभग 1 माह पूर्व  यानी 29 जुलाई को बफना नाले में हुई थी। जब छात्र अपने दोस्तों के साथ स्कूल छुट्टी होने के बाद घूमने गए हुए थे।

बता दें कि आत्मानंद विद्यालय के 4 छात्रों की मृत्यु पानी में डूबने से लगभग 1 माह पूर्व यानी 29 जुलाई को बफना नाले में हुई थी। जब छात्र अपने दोस्तों के साथ स्कूल छुट्टी होने के बाद घूमने गए हुए थे। जिसे लेकर कोण्डागांव जिला आदिवासी समाज द्वारा आम सभा महा रैली व  नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम किया गया। साथ ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव का घेराव भी किया गया। उनका मानना है कि पुलिस इस मामले में सही से छानबीन नहीं कर रही है । मृतकों के परिजन व समाज के  प्रमुखो  का कहना है यह आकस्मिक मृत्यु नहीं है यह एक सोची समझी हत्या है। जिसे पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं जो मुख्य आरोपी हैं उनको को सजा मिलनी चाहिए ।

जबकि पुलिस एसडीओ कोण्डागांव का कहना है कि हमने अपने स्तर पर इस घटना की पूरी छानबीन की है,और जो साक्ष्य पाया है उस आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है,और आगे भी की जाएगी, जब तक परिजन संतुष्ट ना हो जाए।

LIVE TV